Saturday, April 20, 2024
Homeअन्यदिल्ली सरकार ने रद्द की डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों की छुट्टियां

दिल्ली सरकार ने रद्द की डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों की छुट्टियां

पत्रिका संवाददाता, नई दिल्ली।  डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। इतना ही नहीं डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने सोमवार को प्राथमिक स्तर पर बीमारी का पता लगाने के लिए सरकारी अस्पतालों को फीवर क्लिनिक को खोलने के आदेश दिए हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने लोगों से भी अपील की कि डॉक्टर की सलाह के बाद ही अस्पताल में एडमिट हों, सिर्फ घबराहट के चलते अस्पतालों में न पहुंचे।
सोमवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी, सचिव और स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक के साथ-साथ सभी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) और क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक शामिल रहे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि डेंगू को लेकर राजधानी में किसी तरह का आतंक व्याप्त न हो। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों को एक हजार नए बेड खरीदने के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही ये हिदायत भी दी गई है कि किसी भी मरीज को भर्ती करने से मना न नहीं किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments