अपनी पत्रिका ब्यूरो
बिजनौर। सोमवार को जिलाधिकारी मुख्यालय पर भिलाई चीनी मिल के भुगतान का मामला गर्म रहा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह उर्फ सोनू ने भिलाई चीनी मिल के जीएम और गन्ना सोसायटी के डीसीओ को एडीएम साके मने बंधक बनाया और भिलाई चीनी मिल का भुगतान एकमुश्त करने कि आवाज उठाई l इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।