Ghaziabad : यति नरसिंहानंद पर एक और केस दर्ज, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर की थी विवादित टिप्पणी
अपने बयानों और काम को लेकर अक्सर खबरों में रहने वाले जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर विवादित टिप्पणी करने के लिए उनके खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वह ऐसे कई विवादित बयान दे चुके हैं।
दरअसल मथुरा के प्रशांत कुमार गौतम ने गाजियाबाद के थाना वेव सिटी में शिकायत दी थी कि यति नरसिंहानंद ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को देश का सबसे बड़ा गद्दार कहते हुए अमर्यादित टिप्पणी की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वह ऐसे कई विवादित बयान दे चुके हैं।
Comments are closed.