Friday, April 26, 2024
Homeअन्यसिंघु बॉर्डर पर किसानों को फ्री वाइ फाइ की सुविधा

सिंघु बॉर्डर पर किसानों को फ्री वाइ फाइ की सुविधा

नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली सरकार फ्री वाई फाई की सुविधा प्रदान करने जा रही है। वाइ.फाइ सुविधा का लाभ सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान लाभ ले सकेंगे।

केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया है कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों को नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से वहां पर ये सुविधा प्रदान की जा रही है। फ्री वाइ.फाइ सुविधा मिल जाने की वजह से किसानों को नेटवर्क की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

image by navbharat times

दरअसल इन दिनों दिल्ली की तीन सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। ये किसान सरकार से तीन कृषि कानून को पूरी तरह से खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इसी के विरोध में उनका प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शन के दौरान किसानों को मोबाइल नेटवर्क में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखकर अब केजरीवाल सरकार ने फ्री वाइफाइ की सुविधा देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ेंकिसान आंदोलन ,उत्सव का नया रूप

दरअसल प्रदर्शनकारी किसानों में महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा दिन में कई व्यक्ति पूरे परिवार के साथ किसानों से मिलने आते हैं।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों की एक कंपनी महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनात है। पुलिस के लिए महिलाओं की तैनाती यहां जरूरी है। महिला सुरक्षाकर्मियों में दिल्ली पुलिस से अधिक संख्या में अर्धसैनिक बल की महिलाएं हैं।
तमाम इंतजामों के बीच पुलिस प्रत्येक घंटे ड्रोन कैमरे के माध्यम से बार्डर के आसपास की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखती है। यदि फुटेज में कहीं भी संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उससे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाता है। इसके बाद पुलिस उचित कार्रवाई करती है।

image by finanacial express

तमाम इंतजामों के बीच पुलिस प्रत्येक घंटे ड्रोन कैमरे के माध्यम से बॉर्डर के आसपास की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखती है। यदि फुटेज में कहीं भी संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उससे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाता है। इसके बाद पुलिस उचित कार्रवाई करती है। बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सादी वर्दी में पुलिस किसानों के बीच मौजूद रहकर असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।

आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments