Sunday, May 19, 2024
Homeअन्यFirozabad News : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दिलाई गई शपथ

Firozabad News : विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर दिलाई गई शपथ

फिरोजाबाद । विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 15 मई से 15 जून तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबरई पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बृजमोहन द्वारा सभी कर्मचारी एवं उपस्थित जनों को तंबाकू निषेध हेतु प्रयास करने की शपथ दिलाई गई।


उन्होंने बताया कि सेहत के लिए तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। हालांकि यह बात जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। इस बार विश्व तंबाकू दिवस की थीम ‘खाना चाहिए, तंबाकू नहीं’ रखी गई है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डॉ सोनम सिंह, डॉ पायल त्रिपाठी, फार्मासिस्ट विनोद कुमार शर्मा, एलटी श्वेता चतुर्वेदी, स्टाफ नर्स शिवानी, सोशल वर्कर सर्वेश एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments