किरतपुर। ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर सादात ग्राम प्रधान पति विपिन कुमार की माता कुंती देवी का लंबी बीमारी के कारण 13 जून स्वर्गवास हो गया था। मंगलवार को रस्म पगड़ी के अवसर पर विधिनुसार धर्मपाल ने रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर, आरएसएस खंड किरतपुर, रवा राजपूत समिति नई दिल्ली आदि संगठनों के शोक संदेश पढ़े गए।
धर्मपाल सिंह, डॉक्टर हेमेंद्र कुमार, डॉ छत्रपाल सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की और रस्म पगड़ी पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने कुंती देवी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित गई। इस अवसर पर योगेश आर्य भोजपुर, डॉ अमित कुमार प्रोपराइटर श्रीराम मेडिकल स्टोर, धनेश्वर चंचल पूर्व ग्राम प्रधान शाहपुर सुखा, पवन कुमार मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन, डॉ एस के राजपूत मुकेश कुमार भोजपुर, नरेंद्र राजपूत लछीरामपुर, विकास कुमार ग्राम प्रधान नयागांव, भीष्म सिंह राजपूत भगवानपुर, मास्टर बलवंत सिंह, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।