Tuesday, April 23, 2024
Homeअन्यदिल्ली वासी, दिल्ली की तपतपाती और उमस भरी गर्मी से बेहाल

दिल्ली वासी, दिल्ली की तपतपाती और उमस भरी गर्मी से बेहाल

नयी दिल्ली, 21 सितम्बर ( PTI भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में लोग सोमवार को भी गर्मी और उमस से परेशान रहेंगे। हालांकि अगले दो या तीन दिन में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली में पिछले 12 दिनों से बारिश नहीं हुई है। सफदरजंग वेधशाला ने पिछली बार आठ सितम्बर को 1.3 मिमी बारिश दर्ज की थी।बारिश ना होने के कारण पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है।दिल्ली में अधिकतर हिस्सों में रविवार को अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सितम्बर में दिल्ली में अभी तक 79 प्रतिशत कम बारिश हुई है।सफदरजंग वेधशाला ने इस महीने सामान्य 100.5 मिमी की तुलना में 20.9 मिमी बारिश दर्ज की है।दिल्ली में अगस्त में 237 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो पिछले सात साल में उस महीने में हुई सर्वाधिक बारिश थी।राष्ट्रीय राजधानी में एक जून को मानसून की शुरुआत से अभी तक सामान्य 624.3 मिमी की तुलना में 576.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments