बाहरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में पूठ खुर्द वार्ड 31 N की निगम पार्षद अंजू अमन कुमार और उनके पति अमन कुमार ने राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र में शनिवार को लगभग एक हज़ार महिलाओं का सम्मान किया और उनके बीच शॉल वितरित किये। निगम पार्षद अंजू अमन कुमार ने बताया कि किसी पद पर न होते हुए भी वह इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं और इसी क्रम में इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया।
महिलाओं के लिये आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन भी पहुँचे थे जिन्होंने अंजू अमन कुमार और उनके पति अमन कुमार के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। सिद्धार्थन ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद लगाये गए लॉकडाउन के दौरान अंजू देवी और अमन कुमार ने दस हजार से ज्यादा लोगों तक राशन और जरूरत के अन्य सामान पहुँचाने का काम किया। क्षेत्र में पके हुए खाने के पैकेट्स भी निगम पार्षदा और उनके पति द्वारा वितरित किये गए थे। सिद्धार्थन ने दोनों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
यह भी पढे़ृ – पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी
कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़ भी स्थानीय नेता के स्वभाव और कार्यों से खासी संतुष्ट दिखी। भाजपा नेता अमन कुमार ने जानकारी दी है कि क्षेत्र के अन्य गांवों में भी वह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे और आने वाले दिनों में 10000 महिलाओं तक पहुँचने का उनका लक्ष्य है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।