अपनी पत्रिका ब्यूरो
पड़ोसी देश चीन में लगातार बढ़ती बुजुर्गों की संख्या और गिरती प्रजनन दर के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। इसका असर वहां देश की अर्थव्यवस्था पर देखा जा रहा है और चीन की सरकार भी इस बात से चिंता में है। वहां नौजवान पीढ़ी की संख्या कम हो रही है और देश की कुल जनसंख्या में बूढ़ों की तादाद में इजाफा हो रहा है। साफ तौर पर लंबे समय में चीन की आर्थिक विकास दर पर इस बात का असर दिखेगा।
मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने निकाली रिपोर्ट
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को एक रिपोर्ट निकाली है जिसमें चीन का कर्ज आगे चलकर बढ़ने की आशंका जताई गई है। इस रिपोर्ट में चीन को आगाह किया गया है कि देश में उत्पादन क्षमता में सतत गिरावट, लेबर यानी श्रमिकों की संख्या में लगातार कटौती के अलावा हेल्थकेयर और सामाजिक खर्च पर ज्यादा आवंटन के चलते देश के विकास के कार्यों के लिए सरकार के पास कम पूंजी रह सकती है और इसका असर लंबे समय में चीन की आर्थिक विकास दर पर देखा जा सकता है।
देश के खपत पैटर्न में भी गड़बड़ी शुरू हुई
कोविड के संकटकाल के बाद चीन की आर्थिक विकास दर पर भारी असर देखा गया और इससे वहां की सरकार और देश के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी इस ओर ध्यान देना पड़ा है. चूंकि देश की जनसंख्या में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा होने से इसके उभरते सेक्टर्स में वर्कफोर्स की कमी देखी जा रही है और इसके साथ ही देश के खपत पैटर्न में भी विसंगतियां देखी जा रही हैं।
चीन में कई खपत आधारित सेक्टर्स पर देखा जा रहा असर
मूडीज की रिपोर्ट में खास तौर पर इस बात का जिक्र है कि चीन में रियल एस्टेट सेक्टर के लिए मुश्किलों का दौर बन रहा है। बुजुर्गों को ज्यादा खर्च अपनी रिटायरमेंट की जरूरतों को पूरा करने पर करना पड़ रहा है और वो बचत और खपत पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसका खामियाजा देश के कई खपत आधारित सेक्टर्स पर देखा जा रहा है।
चीन में प्रजनन दर में लगातार गिरावट- मूडीज की रिपोर्ट
चीन में साल 1979 से एक बच्चा पैदा करने की नीति थी जिसे बाद में बदल दिया गया था क्योंकि चीन में प्रजनन दर में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। अब तो चीन में युवा कपल्स को तीन बच्चे पैदा करने के लिए उत्साहित किया जा रहा है। मूडीज की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि साल 2010 के बाद से चीन में युवा पीढ़ी की संख्या नियमित रूप से घट रही है और यहां नवजात बच्चों की संख्या में 2010 के बाद के दशक में करीब 30 फीसदी की भारी गिरावट देखी जा चुकी है। चीन की कामकाजी जनसंख्या (15 से 64 साल आयु वर्ग) की जनसंख्या साल 2010 में 73 फीसदी के करीब थी और अब साल 2040 तक इसके घटकर करीब 40 फीसदी पर आ जाने का अनुमान है।
साफ तौर पर अगर किसी देश की युवा जनसंख्या कम होती है तो वहां आर्थिक गतिविधियों के लिए लोगों की संख्या कम होती जाती है और चीन में ऐसा हो रहा है. इसी को दिखाती हुई मूडीज की रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रही है कि अगर जल्द हालात नहीं बदले तो ड्रैगन के लिए मुश्किलों का एक और दौर शुरु हो सकता है।