नेहा राठौर
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है, जहां देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक du के छात्र पर गोलियों की बरसात कर दी। गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया है।
दरअसल, ये घटना रविवार देर रात की है, जब अलीपुर में du के एक छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि अचानक से बदमाश वहां आए और आकर एक के बाद एक छात्र को निशाना बनाकर राउंड फायर करना शुरू कर दिया। गोली लगने से छात्र घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
ये भी पढे – देश में कोरोना के केस 1 लाख के पार
इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के जरिए हमलावरों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा घायल छात्र के परिवार वालों से भी उसके किसी झगड़े या किसी से दुश्मनी के बारे में छानबीन की गई है। हमलावरो को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।