Thursday, May 2, 2024
Homeअन्यBijnor News : एससी समाज ने आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज विद्यालय...

Bijnor News : एससी समाज ने आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज विद्यालय का किया घेराव 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
किरतपुर। किरतपुर – मौजमपुर मार्ग पर स्थित आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज ताहरपुर मौजमपुर पर सुबह लगभग 9,30 बजे एस सी समाज के लोगों ने स्वतंत्रता दिवस पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नारे न लगाने का आरोप लगाते हुए विद्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विद्यालय में बच्चों को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के नारे लगाने से रोका गया है।

विद्यालय प्रबंधक ने आरोप को निराधार बताते हुए एस सी समाज के ही बच्चों से  कहलवा दिया कि हमने लगाए हैं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमर रहे के नारे। हमें किसी ने मना नहीं किया। विद्यालय से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि प्रातः प्रार्थना के उपरांत बच्चों की स्पीच होती है जो पहले अध्यापकों द्वारा संतुति के बाद ही बोला जाता है, जिसमें कई बार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर बच्चों ने भाषण दिए एवं नारे भी लगाए।

 

इस पर प्रबंधक का कहना है कि अगर भेदभाव होता तो क्या प्रार्थना के समय में नहीं होता।विद्यालय प्रबंधक ने स्पष्ट कहा कि कुछ लोग विद्यालय के अनुशासन एवं विद्यालय की लोकप्रियता से आहत हैं और विद्यालय की छवि खराब करना चाहते हैं।विद्यालय का घेराव करने वालों में हरिओम सिंह, मास्टर अर्जुन सिंह, सोम सिंह  के साथ ही 50 से ज्यादा लोग थे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments