Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यभारतीय सोशलिस्ट मंच ने मनाई डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती

भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मनाई डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती

भारतीय सोशलिस्ट मंच ने जनपद गाजियाबाद विजयनगर के सिद्धार्थ विहार में संविधान के निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई। इस अवसर पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पर संगठन के प्रदेश प्रभारी देवेंन्द्र अवाना ने कहा कि बाबा साहेब दलितों के प्रति इतने चिंतित रहे हैं दलितों के उत्थान के लिए वह हर कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते थे। बाबा साहेब ने सवर्णों से बहुत अपमान झेला था। हिन्दू कुरीतियों के खिलाफ उन्होंने लंबा संघर्ष किया। बोध धर्म स्वीकार करने का उनका कारण भी दलितों के साथ बरता जाने वाला भेदभाव ही था। जिलाध्यक्ष देवेंन्द्र गुर्जर ने कहा कि मंच बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चल रहा है।


इस मौके पर मंच के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र सिंह अवाना, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र शर्मा,प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत,वरिष्ठ नेता सन्नी गुर्जर,मौ यामीन ,सतपाल लोधी,विकास नागर, ज्ञानेंद्र नागर, राजू राणा, सिद्धार्थ गौतम, मनोज कुमार,सुरेश जाटव,मेहराजुद्दीन उस्मानी,रामबीर यादव, गौरव मुखिया आदि मौजदू रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments