अन्य

नजीब जंग हैं भले इंसान, बुरे आकाओं से हैं घिरे : केजरीवाल

By अपनी पत्रिका

September 26, 2015

नयी दिल्ली। भाजपा सांसद की तरफ से ऊपराज्यपाल नजीब जंग को हटाए जाने की मांग के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आश्चर्यजनक रूप से उनके समर्थन में आकर बोले कि वह महज पीएमओ के निर्देशों का पालन कर रहे और बुरे राजनीतिक आकाओं के बीच घिरे हुए एक अच्छे व्यक्ति हैं। बहुत सारे विवादित मुद्दों पर ऊपराज्यपाल से अपने टकराव के बावजूद केजरीवाल ने कहा कि जंग को हटाने से मदद नहीं मिलने वाली क्योंकि दिल्ली के मामलों में जब तक प्रधानमंत्री कार्यालय दखल देना बंद नहीं करता ‘असली समाधान’ नहीं निकलने वाला।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस और भाजपा दोनों नजीब जंग को हटाने की मांग कर रही है। अजीब है-क्या उनकी गलती है? नहीं-वह वैसा ही कर रहे हैं जैसा पीएमओ उनसे कह रहा है।’’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘उनको हटाने से मदद नहीं मिलने वाली। पीएमओ दखलंदाजी करता रहा तो उनके स्थान पर आने वाले अन्य भी वैसा ही करेंगे। असली समाधान है कि पीएमओ को दिल्ली में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि नजीब जंग एक भले इंसान हैं जो बुरे राजीनितक आकाओं के बीच घिरे हुए हैं। जंग के समर्थन में मुख्यमंत्री के बयान के एक दिन पहले भाजपा सांसद उदित राज ने उपराज्यपाल को ‘सुपरकिंग’ बताते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी जो निर्वाचित प्रतिनिधियों के दृष्टिकोण पर ‘ध्यान नहीं देते’। गुरूवार को बाहरी दिल्ली के कांझावला इलाके में उत्तर पश्चिम दिल्ली के जिलाधिकारी संजय गोयल से कथित बदसलूकी के लिए उनके तीन समर्थकों को गिरफ्तार किये जाने से राज नाखुश थे। सांसद ने पुलिस पर नौकरशाहों के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।