चर्चित सीडी कांड में जेल गए आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप पर हमला हुआ। जो बाद में अफवाह साबित हुई क्योंकि संदीप की पत्नी ऋतु वर्मा और उनके वकील ने ख़बरों का खंडन किया। पत्नी ऋतु ने कहा की सुबह ही संदीप से जेल में मिलने गयी थी और वो सुरक्षित हैं। लेकिन पत्नी द्वारा इसे निरी अफवाह बताते हुए कहा गया की वो हैरान है की इस तरह की खबर कौन उड़ा रहा है। जबकि संदीप से जेल में वकील और उनकी पत्नी के अलावा कोई तीसरा नहीं मिलता। संदीप के वकील प्रदीप राणा हैं जिनके बदले जाने की चर्चा भी थी।जिस पर पत्नी ऋतु ने कहा के प्रदीप राणा ही संदीप के वकील है और वही रहेंगे।