Sunday, April 28, 2024
Homeअन्यAttack on Chandrashekhar : पश्चिमी उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ रहे पूर्वांचल...

Attack on Chandrashekhar : पश्चिमी उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ रहे पूर्वांचल के ठाकुर 

चरण सिंह राजपूत 

भीम आर्मी के चीफ और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है। इस मामले में क्षत्रिय ऑफ़ अमेठी पेज पर पोस्ट की भड़काऊ पोस्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ कर रही हैं।

चंद्रशेखर आज़ाद पर देवबंद सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले में इस फेसबुक पेज से लगातार माहौल बिगाड़ा जा रहा है। इस हमले से ठीक चार दिन पहले इस पेज से एक पोस्ट लोड की गई कि चद्रशेखर रावण को जिस दिन बी ही मारेंगे अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे वह दिनदहाड़े बीच चौराहे पर। हमले के बाद पोस्ट की गई कि चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले में गोली पीठ से छूते हुए निकल गई।
बच गया साला। आगे नहीं बचेगा।
चंद्रशेखर आज़ाद ने जिस दिन सोनीपत में हुए सर्वसमाज की पंचायत में बृजभूषण शरण को खींच कर लाने की बात कही थी उसके बाद भी एक पोस्ट लोड की गई थी कि बृजभूषण शरण सिंह तो बहुत दूर की बात है तू किसी राजपूत के हाथ भी लगाकर दिखा दे। इस पेज पर लगातार अनाप शनाप पोस्ट लोड हो रही हैं। अब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी राजपूत समाज को लेकर आक्रामक भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का भाईचारा बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई है।
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तहजीब गंगा जमुनी की रही है। आजादी के बाद हुए बंटवारे के बाद जब देश में ग़दर मचा तो प. उत्तर प्रदेश का भाईचारा नहीं बिगड़ा था। अखिलेश सरकार में जब मुजफ्फरनर में हिन्दू मुस्लिम दंगे हुए तो भले ही बीजेपी ने इन्हें भुना लिया हो पर किसान आंदोलन में फिर से भाईचारा कायम हो गया। अब चंद्रशेखर आज़ाद पर हुए हमले के बाद प. उत्तर प्रदेश में फिर से जातीय संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments