Friday, October 11, 2024
Homeअन्यAdarsh ​​Vidya Niketan Inter College : मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं...

Adarsh ​​Vidya Niketan Inter College : मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर किया सम्मानित

बिजनौर/मंडावर। आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज ग्राम शह बाजपुर में शिक्षा सत्र 2022 – 23 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80% एवं ज्यादा अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रधानाध्यापक गिरिराज सिंह व उनकी पूरी टीम शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रवा राजपूत सभा के जिलाध्यक्ष शिव कुमार राजपूत ने एवं संचालन विद्यालय शिक्षिका पूनम राजपूत ने किया। मौसम ज्यादा खराब होने के बावजूद कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति संजीव कुमार राजपूत विद्यालय उपाध्यक्ष, मास्टर मूला सिंह ,सत्येंद्र कुमार , गौरव कुमार , पवन सिंह , घनश्याम सिंह ,कृष्ण पाल सिंह, मास्टर धर्मेंद्र सिंह,मास्टर महेंद्र पाल सिंह,यशपाल सिंह, रविंद्र सिंह, मुकुल सिंह एडवोकेट, धर्मवीर ,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक गिरिराज सिंह ,सत्येंद्र सिंह गुरुजी, यशपाल सिंह,पवन सिंह,गौरव सिंह द्वारा विचार व्यक्त किए गए।

कार्यक्रम अध्यक्ष शिव कुमार अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्र छात्राओं को सकारात्मक सोच रखते हुए सुंदर व्यक्तित्व को अपनाकर सभी बड़ों एवं गुरु जनों का आदर करते हुए अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर संघर्ष भरा मार्ग का चुनाव करने की सलाह दी गई अंत में कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों का एवं गुरुजनों द्वारा जलपान की व्यवस्था करते हुए सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने पर कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments