अपनी पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि केंद्र और पंजाब में कांग्रेस की सरकार रही। बीजेपी की सरकार केंद्र में रही और उसकी सहयोगी पार्टी अकाली दल की सरकार पंजाब में रही पर हरियाणा की पानी की समस्या का निदान न हो सका। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप की सरकार बनते ही न केवल चिकित्सा व्यवस्था सुधर जाएगी बल्कि शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से सुधार देंगे। किसानों की जमीन में जो पानी भरा रहता है वह समस्या भी दूर कर देंगे।
आप विधायक जावेद अहमद का नाम हरियाणा हिंसा में आने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि देश में एक ही पार्टी है जो दंगे कराकर उन्हें चुनाव में भुनाती है। जाति धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाकर राज करना उसी पार्टी का काम है। आम आदमी पार्टी तो अस्पतालों और स्कूलों की राजनीति करती है। हम तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने का काम करते हैं।
जब उनसे पूछा गया कि आपके विधायक पर हरियाणा हिंसा में शामिल होने का आरोप लगा है। उन पर हत्या का मामला भी दर्ज हुआ है। अपने विधायक को के सजा देंगे ? उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को जिन लोगों ने छुट्टी दी, उनको दंड मिलना चाहिए। जिन लोगों ने फतेहाबाद की होमगार्ड को मरने के लिए भेज दिया, उनको सजा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री कह रहे हैं कि सीआईडी ने उनको सूचना नहीं दी। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री में सीआईडी की रिपोर्ट को लेकर 2020 में नंगा नाच हुआ कि सीआईडी किसको रिपोर्ट करे। बाद में निश्चित हुआ कि सीआईडी मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करेगी। सीआईडी ने नूंह में दंगे होने की आशंका मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जताई थी। मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को सूचना नहीं दी। किसको सजा मिलनी चाहिए ?
अनुराग ढांडा ने कहा कि लोगों को बांटने की राजनीति बीजेपी करती है। अरविन्द केजरीवाल तो लोगों को जोड़ने की राजनीति करते हैं। हम लोग अस्पताल, स्कूल, सड़क, विकास की राजनीति करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप लोगों ने कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री को मोहल्ला क्लिनिक दिखाने के लिए बुलाया तो उन्होंने कहा कि यह ओवर हाइड है। इस पर उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति उनको मुबारक हो।
उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती थी कि दिल्ली में एमसीडी में आप नहीं आ सकती है। हम लोग एमसीडी में भी आ गए। उन्होंने कहा केजरीवाल देश को विकसित राष्ट्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी जब पढ़ते थे तो वह भी पढ़ते थे कि भारत विकासशील देश और विकसित राष्ट्र बनेगा। हम भी यही पढ़ते रहे हमारे बच्चे भी यही पढ़ रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी देश का विकल्प बताया।