“आप” के एक और पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज
पत्रिका ब्यूरो
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें है कि थमने का नाम ही नही ले रही। ताज़ा मामला आप नेता और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती का है , जिन पर आरोप है कि 9 सितम्बर को उन्होंने एम्स के बाउंड्री वॉल पर लगी फेंसिंग को अपने समर्थकों के साथ मिल कर नुकसान पहुचाने की कोशिश की, साथ ही सुरक्षा गार्ड्स के साथ बदसलूकी भी की थी , जिसके खिलाफ एम्स के चीफ सिक्यॉरिटी ऑफिसर ने मामला दर्ज कराते हुए सोमनाथ भारती पर कुछ अनाधिकृत लोगों को एम्स में दाखिल करवाने का आरोप लगाया है। सोमनाथ भारती के खिलाफ दर्ज किया गया यह कोई पहला मामला नहीं है । गौरतलब है कि इससे पहले भी उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर मामला दर्ज कराया था, और साथ ही उनपर अफ्रीकी महिलाओं के साथ बदसलूकी के आरोप लगे।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जख्मी हुए 6 गार्डों के बयान कोर्ट में दर्ज कराये जा रहे है, कयास लगाए जा रहें है कि सोमनाथ भारती और उनके समर्थकों की जल्द ही गिरफ्तारी सम्भव हो सकती है।
Comments are closed.