Thursday, January 16, 2025
Homeअन्यमुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर आपत्ति दर्ज कराने सीटू के नेतृत्व...

मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर आपत्ति दर्ज कराने सीटू के नेतृत्व में अथॉरिटी पहुंचे सैकड़ों वेंडर

नोएडा ।  वेंडर्स को रोजगार से वंचित करने के नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी जी के आदेश पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सैकड़ों पथ विक्रेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंचे और बिना लाइसेंस प्राप्त वेंडर्स को अवैध बताकर उन्हें हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को बंद कराकर वेंडर्स की लम्बित समस्याओं/ मांगों का समाधान करने व उन्हें व्यवस्थित करने हेतु अभियान शुरू करवाने के लिए ज्ञापन दिया।

ज्ञापन नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री इंदु प्रकाश जी ने लिया

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वेंडर्स का सत्यापन करना और सत्यापन के बाद वेंडिंग जोन बनाकर उनका ड्रा करके वेंडिंग जोन में जगह देना प्राधिकरण की प्राथमिक जिम्मेदारी थी जिसे अधिकारियों द्वारा सही से पूरा नहीं किया गया और अब उन्हें रोजगार से वंचित करना वेंडर्स के साथ अन्याय है। तथा पथ विक्रेता अधिनियम का भी खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यदि प्राधिकरण ने वेंडर्स को रोजगार करने से रोकना/ हटाने का अभियान बंद नहीं किया तो वेंडर्स कि फिर से आंदोलन शुरू करने की मजबूरी बन जाएगी उक्त मसले पर पुनः बुधवार 16 मार्च 2023 को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी से मुलाकात करेगा और उसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments