Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यफटी जींस के बाद ‘सॉर्ट’ के मुद्दे पर घिरे तीरथ सिंह रावत

फटी जींस के बाद ‘सॉर्ट’ के मुद्दे पर घिरे तीरथ सिंह रावत

नेहा राठौर

महिलाओं के फटी जींस पहनने वाले बयान पर पहले से घिरे उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो महिलाओं के सॉट्स पहनने की आलोचना करते हुए एक किस्सा सुना रहे हैं।

बता दें अभी तक फटी जींस का मामला शांत भी नहीं हुए कि मुख्यमंत्री रावत का एक और वीडियो के सामने आ गया। इस वीडियो के आने से राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर तीरथ सिंह रावत घिरते नजर आ रहे हैं।

यह भी देखेंPM मोदी ने TMC के चुनावी नारे पर किया वार

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मुख्यमंत्री रावत कहते हैं कि मैं श्रीनगर में पढ़ता था तो चंडीगढ़ से एक लड़की आई थी, वो हमारे यहां की ही थी लेकिन चंडीगढ़ से आई थी। वो आप क्या बोलते हैं उसे…’

उन्होंने आगे कहा कि उसका कुछ दिनों तक इतना मजाक बनाया गया, क्योंकि सारे लड़के उसके पीछे भाग रहे थे…

तीरथ सिंह रावत के पिछले बयान के बाद इस बयान की भी सोशल मीडिया पर लगातार अलोचना हो रही है। हालांकि ये वीडियो कब का है अपनी पत्रिका  इस बात की सत्यता की पुष्टी नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments