Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यसलमान ने ‘राधे’ की रिलीज डेट का किया ऐलान

सलमान ने ‘राधे’ की रिलीज डेट का किया ऐलान

नेहा राठौर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इस बार ईदी के रूप में अपने फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। गुरुवार को 2021 की मोस्ट अवेटेड मूवी राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

दरअसल आपको बता दें कि सलमान खान और रणदीप हुडा ने शनिवार को  ट्वीट कर फिल्म राधे के नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

यह भी देखेंदिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग

पोस्टर को शेयर कर सलमान ने ट्वीट कर लिखा कि ईद का कमिटमेंट था, तो ईद पर ही आएगा क्योंकि एक बार जो मैंने… #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe’

इसी के साथ अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी पोस्टर शेयर कर ट्वीट कियी कि ये ईद, राधे के साथ मिलते हैं 13 मई को सिनेमा में जी स्टूडियोज के साथ एसोसिएशन में… #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe’

13 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया गया है। बता दें कि राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई 2021 में रिलीज होने वाली सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है। फिल्म के नए पोस्टर में सलमान एक फियर्स लेकिन स्लिक अवतार में नजर आ रहे हैं। जलते हुए हेलीकॉप्टर और तोपखाने के अलावा सलमान युद्ध के मैदान के बैकग्राउंड के साथ दमदार फिजीक में पहले से कहीं ज्यादा हॉट लग रहे हैं। पोस्टर में एक क्लासिक सलमान खान के सभी फीचर्स हैं और यह एक बड़ी एंटरटेनर होने का वादा करती है।

इस फिल्म में सलमान खान के साथ, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। राधे को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जिसका निर्माण सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।

आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments