Friday, January 3, 2025
Homeअन्यआप की झाडू, सफाई अभियान पर

आप की झाडू, सफाई अभियान पर

आम आदमी पार्टी के किराडी विधायक ऋतुराज ने आज नजीर पेश करते हुए अपने क्षेत्र में फैले कचडे को एक ओर जहां नालियों से बाहर निकलवाकर सफाई व्यवस्था केा पुख्ता किया वहीं दूसरी तरफ एक एैसी मिसाल पेश की कि भाजपा व कांग्रेस के नेता सकते में आ गये।
ऋतुराज की माने तो जब आप प्रतिनिधि के तौर पर चुने जाते है कि आप की जिम्मेदारी बनती है कि आप लोगों की समस्याओं को सुने और अब जब लोगों के घरों पर कूडों का ढेर लगा हुआ है।
सफाईकर्मी हडताल पर है तो काम कैसे हो,मिलजुल कर हल निकालना होगा इसलिये हमने खुद सफाई अभियान के लिये प्लान किया और लग गये। आज इसका हल निकल गया । हम उम्मीद करते है कि आगे भी इसी तरह अगर कोई दिक्कत आयी तो हमस ब मिलकर इसी तरह हर समस्या का हल निकालेगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments