Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यSahara Potest :  उड़ीसा में भुगतान के लिए सहारा निवेशकों ने किया...

Sahara Potest :  उड़ीसा में भुगतान के लिए सहारा निवेशकों ने किया प्रोटेस्ट 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
नई दिल्ली/भुवनेश्वर। निवेशकों के भुगतान को लेकर ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने पूरी तरह से मोर्चा खोल रखा है। बुधवार को मोर्चा के बैनर तले सहारा निवेशकों ने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह, सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय और उड़ीसा का मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का पुतला फूंका गया । प्रदर्शन के दौरान निवेशक अमित शाह मुर्दाबाद, सुब्रत राय मुर्दाबाद और नवीन पटनायक मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। सम्पूर्ण भुगतान नहीं तो बीजेपी को मतदान नहीं आंदोलन का प्रमुख नारा था।
दरअसल उड़ीसा में सहारा निवेशकों के भुगतान के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। जानकारी मिली है कि उड़ीसा में सहारा इंडिया कंपनी की क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का लाइसेंस ही नहीं है।

दरअसल उड़ीसा राज्य में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने लाइसेंस के बारे में जवाब मांगा था।

उन्होंने पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है कि सहारा इंडिया कंपनी को उड़ीसा राज्य में संचालित करने के लिए किसी भी सोसाइटी का लाइसेंस नहीं दिया गया है।

इस अवसर पर ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ल, उड़ीसा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार, बिहार के अध्यक्ष मोहित कुमार, मध्य प्रदेश के प्रभारी सतीश चतुर्वेदी और मध्य प्रदेश महिला अध्यक्ष शहनाज जहां के साथ ही दूसरे पदाधिकारी और बड़ी संख्या में निवेशक मौजूद थे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments