उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी से कोई गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारों की गलत नीतियों के चलते हरियाणा का युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है। जिसके चलते वे अपराध की दल दल में धंस रहे हैं। उनकी पार्टी हरियाणा के युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर एक अभियान छेड़ेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसानों की बड़ी समस्याएं हैं। उन पर काम करना बहुत जरुरी है। उनकी पार्टी किसानों की समस्याओं पर काम करेगी।
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “पिछले नौ साल में कुछ भी उल्लेखनीय नहीं किया गया है” उन्होंने दावा किया कि इन सभी वर्षों में राज्य में अपराध कई गुना बढ़ गए हैं, उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में हरियाणा में राज्य सरकार का कर्ज़ “पांच गुना, मुद्रास्फीति चार गुना और बेरोज़गारी तीन गुना” बढ़ गई है।