अपनी पत्रिका ब्यूरो
रांची। ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के झारखंड प्रभारी प्रभात कुमार ने सहारा से पीड़ित सभी निवेशकों और जमाकर्ताओं से कहा है कि आप लोगों का भुगतान न मोदी सरकार कराएगी न ही विपक्ष और ना सुब्रत राय देगा। उन्होंने कहा है कि अगर भुगतान चाहिए टॉप जितने भी सहारा पीड़ित कार्यकर्ता और जमाकर्ता हैं सब एक हो जाओ। एक मंच पर आ जाओ, कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश करो। तभी जाकर आपको भुगतान मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुब्रत रॉय को बचा रही है और पहले कांग्रेस सरकार बचा रही थी। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार जो कुछ भी कर रही है सिर्फ आपको लॉलीपॉप दिखा कर आपका वोट लेने और सुब्रत राय को बरी करने का षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा है हमको एक होकर लड़ना है और जितने भी ऑफिस हैं। सहारा का अपने-अपने जिले में सभी अधिकारियों से जवाब मांगना है और पूछना है। तुम बताओ भुगतान कब होगा तो इन लोगों को ऑफिस से धक्का मार के निकाल देना है।
उन्होंने कहा है कि गुमराह एक भयंकर कुष्ठ रोग है। जल्द ही लोगों को अपनी चपेट में ले लेता है। गुमराह होने से सभी बचे। हम सबों को पहले सुब्रत राय गुमराह करके संक्रमित किया अब केंद्र सरकार पूरी तरह गुमराह करके संक्रमित करने का प्रयास कर रही है। साथ में हमारे कुछ कार्यकर्ता भाई अपना विवेक का, अपना दिमाग का सही जगह इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते हम लोग कमजोर होते जा रहे हैं अतः साथियों हम लोगों को किसी भी एंगल से कमजोर नहीं पड़ना है हमको ताकतवर होना ही पड़ेगा और ताकतवर होने के लिए हम सभी भाइयों को सभी बहनों को संगठित होकर सुब्रत राय और गूंगी बहरी निर्लज्ज सरकारों से लड़कर कदम से कदम मिलाकर अपना योगदान देना पड़ेगा।
एक भी कार्यकर्ता से किसी को गिला शिकवा नहीं होना चाहिए। कुछ भी हो हम लोग सब भाई भाई हैं। हम लोग सब पीड़ित हैं। हम लोगों को ठगा गया है दूसरों ने हम सभी को लात मारा अब हम लोग आपस में अपने भाइयों को लात मारने का कोशिश नहीं करना चाहिए।