Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यपरिवार बचाना है तो हिन्दू बन जाएं मुस्लिम : केआरके  

परिवार बचाना है तो हिन्दू बन जाएं मुस्लिम : केआरके  

क्या वास्तव में ही भारत के मुस्लिमों पर आफत आ रही है ? क्या वास्तव में ही मुस्लिम देश में सुरक्षित नहीं हैं ? बॉलीवुड फिल्म रिव्यू और बेबाक बोल के चलते खुद को क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान का तो यही कहना है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि मुस्लिम अपने परिवार को बचाने के लिए हिन्दू धर्म स्वीकार कर लें। कमाल खान ने अपने लेटेस्ट ट्विट के जरिए मुस्लिमों को धर्म परिवर्तन करने की सलाह दी है। उनका मानना है कि मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं। एक और क्रिटिक उमर संधू ने भी ऐसा ही ट्वीट किया है।

केआरके ने अपने ट्वीट में मुस्लिमों को धर्म परिवर्तन करने की दी सलाह

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मैं भारत के सभी मुसलमानों को सलाह देता हूं कि वो धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन जाएं क्योंकि आपके परिवार और बच्चों की जिंदगी किसी भी धर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है. अरब के लिए हम  भारतीय मुसलमान धर्मांतरित हुए और अब अरब देश इस्लाम को प्रोटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए अपने परिवार को बचाने के लिए दोबारा धर्म परिवर्तन करना कोई गलत बात नहीं है.”

 

उमर संधू ने कहा भारत में मुसलमान नहीं हैं सुरक्षित

वहीं एक और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक्स उमर संधू ने भी मुस्लिम धर्म परिवर्तन को लेकर विवादित बयान दिया है. उमर ने अपने ऑशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है, “भारतीय मुसलमानों को बांग्लादेश , नेपाल और भूटान  चले जाना चाहिए. भारत अब उनके लिए सुरक्षित नहीं है. यह उनके लिए “नरक” है. हिंदुओं को मानवता सीखनी चाहिए.”

 

फिलहाल कमाल आर खान और उमर संधू के ये ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं. कई यूजर ने इनकी आलोचना की है. कई ने कहा है कि केआरके कुछ तो शर्म करो. वैसे ये पहली बार नहीं है कि कमाल आर खान और उमर संधू ने विवादित ट्वीट किए हों. इसके पहले भी कई बार ये इस तरह की बयानबाजी सोशल मीडिया पर करते रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments