पटना। पुलिस लाठीचार्ज से बीजेपी (BJP) नेता की मौत के बाद बिहार की राजनीति में बवाल मच गया है। इसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगा रही है। वहीं, इस आरोप पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि कोई बदला नहीं लिया गया है। शिक्षक के मामले पर सभी लोगों को बुलाकर चर्चा करने की बात सीएम नीतीश कुमार ने कही थी। कौन सा ऐसा राज्य है जहां तीन लाख से ज्यादा वैकेंसी निकालकर नौकरियां दी जा रही हैं? आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि हम अपने शासनकाल में 10 लाख नौकरियां का आंकड़ा पूरा कर लेंगे, लेकिन बीजेपी दो करोड़ नौकरियां और मंहगाई पर जवाब दे।