Pakistani you tube media channel interview with Hindu minority man ask about condition of Hindu religion Pakistan Minority: पाकिस्तानी शख्स ने क्यों कहा- भारत में मुसलमान राष्ट्रपति-CM तक बन जाता है, अगर ये जुल्म है तो ऐसा यहां हिंदुओं के साथ भी करो..
Pakistan Hindu Minority: पाकिस्तान और भारत को एक साथ साल 1947 में आजादी मिली थी. आजादी मिले दोनों मुल्क को लगभग 76 साल होने आए हैं. इन सालों में दोनों देशों ने बहुत से बदलाव देखें. हालांकि, दोनों देशों में रहने वाले अलग-अलग जाति-धर्मो की बात करें तो भारत में जहां हिंदुओं की आबादी ज्यादा है तो वहीं पाकिस्तान में मुसलमानों की.
पाकिस्तान जहां इस्लामिक नियम और कानूनों पर चलने वाला देश है, वहीं भारत में सेकुलरिज्म और संविधान के मुताबिक हर जाति धर्मों को उनके सहूलियत के मुताबिक छूट देता है. इसी बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक ने पाकिस्तान के हिंदू शख्स से जिन्ना के मुल्क में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ होने वाली बर्ताव के बारे में जानकारी ली.
‘हिंदुओं को टॉर्चर किया जाता है’
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक से बात चीत के दौरान पाकिस्तान के कराची में रहने वाले दिविक कुमार नाम के हिंदू शख्स ने देश के हालातों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा दिविक कुमार ने भारत ने मुस्लिम अल्पसंख्यकों की तुलना करते हुए पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों के बारे में तुलना करते हुए जिक्र किया. पाकिस्तानी यूट्यूबर ने एक सवाल करते हुए हिंदू शख्स से पूछा कि आखिरकार हिंदू की स्थिति इतनी खराब क्यों है. इस पर जवाब देते हुए दिविक के कहा कि काफी हिंदुओं से उनकी जमीन छीन ली जाती है.शख्स ने आगे कहते हुए बोला कि बड़े शहरों में रहने वाले हिंदुओं को टॉर्चर किया जाता है.हिंदुओं को नौकरी नहीं मिलती है.
‘मुसलमान राष्ट्रपति-CM तक बन जाता है’
उन्होंने ये भी कहा कि भारत के मुकाबले हम पाकिस्तान में एक अल्पसंख्यक के तौर पर डरे हुए होते हैं. वहीं भारत में हर किसी के लिए बराबर के मौके हैं. चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा कुछ भी नहीं है. बहुत से लोग कहते हैं कि भारत में संख्या मुसलमानों के साथ जुल्म होता है, लेकिन वहां के मुसलमान राष्ट्रपति-CM तक बन जाता है. अगर ये जुल्म है तो ऐसा यहां रहने वालों हिंदुओं के साथ भी करो.