Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यManipur Violence : मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह दे सकते हैं...

Manipur Violence : मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह दे सकते हैं इस्तीफा! राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

Manipur Violence: करीब दो महीने से मणिपुर जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. शांति बहाली की तमाम कोशिशों के बावजूद हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शुक्रवार (30 जून) को इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं, इस्तीफे की खबरों के बीच एन बीरेन सिंह मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस्तीफे की खबरों के बाद सीएम एन बीरेन सिंह के घर के बाहर काफी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा होने लगे हैं. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह राज्यपाल से शुक्रवार दोपहर 3 बजे मुलाकात कर सकते हैं. बीती 3 मई को मणिपुर में शुरू हुआ जातीय हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

 

नहीं देंगे इस्तीफा ?

 

हालांकि, बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एन बीरेन सिंह का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. माना जा रहा है कि बीजेपी उन पर आगे भी भरोसा जता सकती है. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका और मिस्त्र के दौरे से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें मणिपुर के बारे में पूरी अपडेट दी थी. एक रैली में अमित शाह ने कहा था कि पीएम मोदी की पहले दिन से मणिपुर पर नजर है.

 

इस्तीफे को लेकर बढ़ता जा रहा था विपक्ष का दबाव

 

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मणिपुर में हिंसा को नियंत्रित न कर पाने के लिए सीएम एन बीरेन सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर मणिपुर के सीएम का इस्तीफा लेने का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस दबाव के बावजूद एन बीरेन सिंह पर भरोसा बनाए रखा.

राहुल गांधी ने की राज्यपाल से मुलाकात

 

मणिपुर के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. इससे पहले राहुल गांधी मणिपुर हिंसा के प्रभावितों के लिए लगाए गए राहत शिविर में भी गए थे. मणिपुर हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हजारों लोगों को पलायन करना पड़ा है, जो राहत शिविरों में रह रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments