Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यबारिश ने बांधा समां, लहलहा उठे खेत, किसानों ने ली राहत की...

बारिश ने बांधा समां, लहलहा उठे खेत, किसानों ने ली राहत की सांस

किरतपुर । शनिवार, रविवार को सुबह से ही बारिश होनी सुरु हो गई आमजन में खुशी का माहोल देखने को मिला,बच्चे ने छतों पर आंगन में बारिश में नहाते मोज मस्ती करते देखा ,सबसे ज्यादा खुशी किसान के चेहरे पर दिखाई दी क्योंकि किसान इस समय गर्मी से फसल को बचाने में लगा था लगातार खेतों की सिंचाई कर रहा था,गर्मी के कारण बिजली भी पूरी नहीं मिल रही थी,ओर जो मिल भी रही थी तो पूरे बोल्टेज नही थे ,ये हाल उनका था जो बड़े किसान है जिनके पास अपने बोरबेल हैं, जो किसान दूसरों के बोरबैल (नलकूपों)पर निर्भर है उनकी तो फसल सुखी का रही थी।बारिश के होते ही सुखी फसल भी लहलहा उठी।किसानों ने राहत की सांस ली और खेत में अब खाद्य पदार्थ डालने लगे जिससे फसल जल्दी त्यार हो जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments