पटना। विपक्षी दलों की बैठक से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मुलाकात के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंचीं। ममता ने लालू से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लालू के पैर छुए। बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे।
ममता बनर्जी ने मुलाकात के दौरान लालू का तबीयत का हाल जाना। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों मुस्कराकर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।
बनर्जी ने लालू को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिनंदन भी किया। इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना एयरपोर्ट पर पहुंची थीं।
पटना में कल (23 जून को) होने वाली बैठक को लेकर ममता बनर्जी उम्मीद जताई है कि विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी। उन्होंने कहा कि देश को ‘आपदा’ से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना होगा।
मिलकर भाजपा के खिलाफ 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे : ममता
लालू के साथ बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि कल (23 जून को) की बैठक में जो तय होगा वो आज नहीं बताऊंगी। हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ 2024 लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
इसके साथ ही आप और कांग्रेस में तकरार के सवाल पर ममता ने कहा कि ये सब कल बैठक में तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मीटिंग में जो नीति तय होगी वो सभी पर लागू होगी।
ममता ने सुनाया लालू का पुराना किस्सा
मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में लालू यादव का एक पुराना किस्सा भी सुनाया। इस किस्से से उन्होंने लालू परिवार के साथ अपने मधुर पारिवारिक संबंधों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि जब मैं संसद में पहुंची तो लालू यादव महंगाई को लेकर बोल रहे थे। वह बता रहे थे कि प्याज इतना महंगा, आलू उतना महंगा, राशन इतना महंगा.. तो मैंने पूछ लिया कि राबड़ी कितनी महंगी..। इस पर वहां मौजूद सभी मीडिया कर्मी हंसने लगे।
विपक्षी दलों की बैठक से पहले पोस्टर वॉर
लालू-ममता की मुलाकात बिहार में विपक्षी एकता की बैठक से पहले ही पटना में पोस्टर वॉर जारी है। पटना की गलियों में जगह-जगह पोस्टर लगे हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी का नाम लिखा हुआ है।
इनके माध्यम से नीतीश कुमार समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा गया है। एक पोस्टर में विपक्षी दलों को ‘ठग्स’ तक करार दिया गया है।