किसान नेता और पूर्व विधायक ने समाज पर चल रहे युवा प्रशिक्षण शिविर में शिरकत कर समाजवाद के बारे में विस्तार से बताया। दरअसल उत्तराखंड के कैंडीखाल स्थित स्कूल फॉर सोशलिज्म यूसुफ मेहर अली सेंटर के प्रांगण में तीन दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। इस शिविर में 90 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
दरअसल डॉ, सुनीलम जहां किसान मजदूरों की लड़ाई लड़ने में अहम् भूमिका निभाते हैं वहीं समाजवाद पर होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। समाजवाद के प्रणेता डॉ. राम मनोहर लोहिया को अपना आदर्श मानने वाले डॉ, सुनीलम समाजवाद के लिए काम करने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से जाने जाते हैं।