कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि संविधान के प्रावधानों का मजाक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान सोनिया गांधी के बयान पर चुनाव आयोग के नोटिस देने पर दिग्विजय सिंह मंगलवार को प्रतिक्रिया दे रहे थे।
उन्होंने कहा, “सोनिया गांधी के बयान में भारत को तोड़ने जैसी या आपत्तिजनक कोई बात नहीं थी। ये सब चुनावी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है। बल्कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि बटन दबाओ जय बजरंग बली बोल कर। ये स्पष्ट तौर पर कानून और आचार संहिता का उल्लंघन है। पीएम ने संविधान के प्रावधानों का मजाक उड़ाया है। ऐसे में कार्रवाई तो उनके खिलाफ होनी चाहिए।”