Friday, April 26, 2024
Homeअन्यराम मंदिर पर वादा निभाए भाजपा: शिवसेना

राम मंदिर पर वादा निभाए भाजपा: शिवसेना

नई दिल्ली।  सत्तारूढ़ राजग में शामिल शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग उठाते हुए कहा कि भाजपा अब पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयी है और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका निर्माण करवाकर पार्टी के वादे को पूरा करना चाहिए। शिवसेना के वरिष्ठ सदस्य चंद्रकांत खैरे ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए दावा किया कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहते कहा गया था कि भाजपा के पूर्ण बहुमत में आने पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा। खैरे ने कहा कि अब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना चाहिए। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हालांकि कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। शिवसेना सदस्य ने इसे करोड़ों हिंदुओं की आस्था से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि इस मामले में मुसलमानों की ओर से मुख्य याचिकाकर्ता हाशिम अंसारी ने भी कहा है कि वहां राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई मुस्लिम महिलाएं भी प्रधानमंत्री मोदी से जाकर मिली हैं और उन्होंने अयोध्या में मंदिर का निर्माण किए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि साधु संतों, विश्व हिंदू परिषद और शंकराचार्य ने भी राम मंदिर निर्माण की मांग की है। वाम दलों के सदस्यों ने खैरे की बात का विरोध जताया।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments