अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी डेथ मिस्ट्री में उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई पुलिस पहले ही उनके खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है और अब राहुल के वकील नीरज गुप्ता इस केस से हट गए हैं।
नीरज गुप्ता का आरोप है कि राहुल और उसके परिवार ने इस केस को लेकर उन्हें अंधेरे में रखा. नीरज ने कहा, ‘मैंने सारे तथ्य सामने आने के बाद इंसानियत के नाते इस केस को छोड़ने का फैसला किया है.’
इससे पहले पुलिस ने राहुल राज से दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है. उसके बाद वह तबीयत खराब होने की वजह से आईसीयू में भर्ती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, प्रत्यूषा की मां ने प्रत्युषा के राहुल के पिता से पैसे लेने की बात को गलत बताते हुए कहा कि हमने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है। बैंक के कागजात दे दिए गए हैं। हम आज मीडिया में इसलिए आए हैं ताकि हमारी बेटी के साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ ना हो।
प्रत्युषा की माँ का कहना है की राहुल के परिवार ने प्रत्यूषा को कई बार धमकाया था
प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने प्रत्यूषा पर विश्वास जताते हुए कहा कि हमारी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती है. हमें राहुल पर शक है। उसी की वजह से उसने खुदकुशी की है।