Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यपूर्व कर्मचारी ने बनाई थी मेट्रो में चोरी की साज़िश

पूर्व कर्मचारी ने बनाई थी मेट्रो में चोरी की साज़िश

पुलिस ने दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर 12 लाख रुपये की लूट के सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

सूत्रों के अनुसार एक आरोपी मेट्रो का पूर्व कर्मचारी है. इन दोनों को देर रात अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया.

सोमवार की सुबह दोनों व्यक्तियों ने दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर राजेंद्र प्लेस स्टेशन स्थित नियंत्रण कक्ष घुस कर स्टेशन नियंत्रक को चाकू मार दिया फिर दोनों वहां से करीब 12 लाख रुपये ले कर फरार हो गए।  

दोनों आरोपियों का नाम पवन और सोनू है।  पूरी साज़िश की योजना पवन द्वारा बनाई गई थी, उसने सोनू को बताया कि राशि बहुत बड़ी है और उसमें उसे हिस्सा मिलेगा।  

मेट्रो के पूर्व कर्मचारी पवन गोस्वामी को चार महीन पहले पीड़ित कुणाल किशोर के साथ विवाद को लेकर बर्खास्त किया गया था।  घटना के 36 घंटे पहले करोलबाग मेट्रो स्टेशन पर पवन को सोनू के साथ देखा गया था। सोनू पवन के बड़े भाई पंकज के साथ कॉल सेंटर में काम करता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments