Wednesday, April 24, 2024
Homeअन्यदिल्ली यूनिवर्सिटी ने मोदी की डिग्री की जानकारी देने से किया मना

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मोदी की डिग्री की जानकारी देने से किया मना

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत पीएम मोदी की बीए की डिग्री की जानकारी देने से मना कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय का कहना है कि बिना रोल नंबर के जानकारी नहीं दी जा सकती। याचिका को केंद्रीय सूचना आयोग ने स्वीकार किया था, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी ने खारिज कर दिया। मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में लिखा था कि 1978 में उन्होंने डीयू से पत्राचार से राजनितिक विज्ञान की पढ़ाई की थी।

पहले भी आरटीआई के माध्यम से उनकी शिक्षा के बारे में पूछी गई जानकारियों को बताने से इनकार किया गया था । गुजरात विश्वविद्यालय ने यह कहते हुए मोदी की एमए की जानकारी देने से मना कर दिया था कि मार्कशीट और अन्य जानकारियां निजी होती हैं।  उनकी एमए की डिग्री के लिए एक आरटीआई पीएमओ में भी दाखिल की गई थी, लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments