Monday, January 13, 2025
Homeमनोरंजनआज भी दीपिका को होती है रणवीर की फ़िक्र

आज भी दीपिका को होती है रणवीर की फ़िक्र

दीपिका का दिल आज भी रणवीर के लिए धड़कता है तभी तो वह रणवीर की इतनी फ़िक्र करती है वो कहती हैं कि उन्हें रणबीर के काम से जलन भी महसूस होती है। दीपिका का कहना है की चाहे कुछ भी हो जाए मैं हमेशा रणबीर का साथ दूंगी, मैं रणबीर के लिए प्रोटेक्टिव हूं। पहले मुझे रणबीर के लिए डर लगता था कि कहीं वह रास्ता ना भटक जाए लेकिन अब ये देख कर ख़ुशी होती है की अब वो बहुत समझदार हो गए और अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक अच्छा तालमेल बना के चलते है दीपिका का कहना है की जब कोई भी  रणवीर की फिल्मो की आलोचना करता है तो मुझे अच्छा  नहीं लगता रणबीर का बेहतरीन काम देख कर मुझे हैरानी और जलन दोनों होती है, सोचती हूं कि यह सीन रणबीर ने कैसे किया होगा
 
वही दीपिका अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताती  है। की मैंने सपने में भी नहीं सोचा था की एक फोन मेरी ज़िंदगी इस तरह बदल देगा लोग मुझसे मेरा ऑटोग्राफ मांगने लगे, मेरे साथ फोटो खिचवाने के लिए इतने उत्सुक होंगे  वही दीपिका ने बताया मुझे वैसे भी पढ़ाई में रुचि कम थी, थिएटर, एक्टिंग, फ़िल्में, मॉडलिंग का भूत मु़झ पर पहले से सवार था.” वही अब दीपिका की गिनती अब दस अहम अभिनेत्रीयो में होने लगी है दीपिका ने अपने  शरुआत फिल्मो के बादशाह शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम से की थी। दीपिका बताती है की जब पहली बार फरहा ख़ान ने मुझे फ़िल्म में कास्ट करने के लिए फ़ोन किया तो मुझे लगा किसी ने मेरे साथ मज़ाक किया हैं । लेकिन आज वह भारतीय सिनेमा  की जानी पहचानी हस्तियों में से एक है । 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments