Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यविजय रथ को रोका नहीं पाएंगी ममताः शाह

विजय रथ को रोका नहीं पाएंगी ममताः शाह

बर्धवान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह राज्य में शासन चलाने के बजाय चिटफंड घोटाले के दागी अपने नेताओं को बचाने की कोशिश में लगी हुई हैं और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डाल रहीं हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी को चेतावनी देने के अंदाज में कहा कि वह राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करके भाजपा के ‘विजय रथ’ को नहीं रोक सकतीं और भाजपा को मिलने वाला जन समर्थन तृणमूल कांग्रेस को गंगा के पानी में डुबो देगा।  शाह ने कहा कि ममता का शासन वामपंथियों से भी बदतर है। वह राष्ट्रीय सुरक्षा के बजाय वोट-बैंक की राजनीति को तरजीह दे रही हैं और उनकी सरकार ने बर्धवान विस्फोट मामले की उचित तरीके से जांच नहीं कराई तथा सार्वजनिक धन को चिटफंड आरोपियों के हाथ में जाने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया। शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी राज्य में लड़ाई छेड़ने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार बंगाल के लिए बहुत कुछ करना चाहती है लेकिन ममता बनर्जी हमें ऐसा करने का मौका नहीं दे रहीं। उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी का ध्यान बंगाल के विकास पर नहीं है, बल्कि अपने लोगों को चिटफंड घोटाले से बचाने पर है। बंगाल सरकार ने वोट-बैंक की राजनीति के लिए बर्धवान विस्फोट की उचित जांच नहीं कराई और एनआईए जांच का विरोध किया।’


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments