Thursday, April 18, 2024
Homeअन्यओबामा की यात्रा के लिए चाक चौबंद सुरक्षा: राजनाथ

ओबामा की यात्रा के लिए चाक चौबंद सुरक्षा: राजनाथ

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि रविवार से शुरू हो रही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तीन दिवसीय भारत यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड के लिए राजपथ के वीवीआईपी प्रांगण में सात स्तरीय सुरक्षा घेरा लगाया जाएगा। यहां ओबामा गणतंत्र दिवस की परेड के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। इस क्षेत्र के ऊपर वायुक्षेत्र की निगरानी विशेष तौर पर लगाए गए रडार के जरिए की जाएगी। सुरक्षा का यह घेरा ओबामा की यात्रा के दौरान जमीन से वायु तक की सुरक्षा की कवायद का हिस्सा होगा। ओबामा की आगरा यात्रा के दौरान भी सुरक्षा की यह व्यवस्था उनके साथ बनी रहेगी। ओबामा की यात्रा के लिए सुरक्षा प्रबंधों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि ‘‘सभी सुरक्षा प्रबंध किए जा चुके हैं। कहीं भी कोई समस्या नहीं होगी।’’ एक बहु-एजेंसी नियंत्रण कक्ष के जरिए राष्ट्रीय राजधानी के हर क्षेत्र में निरीक्षण अभियानों की निगरानी की जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा के कारण राजधानी को उच्चतम अलर्ट पर रखा गया है। गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सीमा सुरक्षा बल ने अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के मद्देनजर, जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कड़ी करते हुए वहां 1200 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है। ओबामा 25 जनवरी को तीन दिन की यात्रा पर यहां पहुंच रहे हैं।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments