Friday, October 11, 2024
Homeअन्य‘मोदीगेट’ मामले की एसआईटी से जांच कराएं: कांग्रेस

‘मोदीगेट’ मामले की एसआईटी से जांच कराएं: कांग्रेस

नई दिल्ली   ‘मोदीगेट’ पर अपने रूख को और सख्त बनाते हुए कांग्रेस ने आज इस मामले की उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली एसआईटी से जांच कराने की मांग की। कांग्रेस ने घोटाले के दागी ललित मोदी को ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज हासिल करने में मदद पहुंचाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे और उनके खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की पहले से ही मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि चूंकि सरकार में ‘‘वरिष्ठ नेतृत्व’’ की पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के साथ मिलीभगत है इसलिए एक स्वतंत्र जांच जरूरी है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार के वरिष्ठ नेतृत्व की सांठगांठ है (पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के साथ) जिसकी क्रिकेट के प्रबंधन और कुप्रबंधन में मिलीभगत रही है। उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली एसआईटी द्वारा एक स्वतंत्र जांच जरूरी है।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले में एक विस्तृत जांच जरूरी है क्योंकि यह मुद्दा सिर्फ यात्रा दस्तावेज तक ही सीमित नहीं है। शर्मा ने आरोप लगाया कि ललित मोदी की भाजपा में शीर्ष स्तर पर व्यक्तिगत पहचान है और साथ ही याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हुए थे जब वे राज्य के मुख्यमंत्री थे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सत्तारुढ़ पार्टी शामिल है, सरकार में जो हैं उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इसे (जांच) उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली विशेष जांच दल द्वारा किया जाना चाहिए। आनंद शर्मा ने इस मुद्दे पर चुप्पी लगाये रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को पूरी स्थिति साफ करनी चाहिए। उन्होंने सुषमा स्वराज का बचाव करने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री यह कैसे कह सकते हैं कि सुषमा ने सही चीज की है। गृह मंत्री का काम भगोड़ों और वांछित व्यक्तियों को विदेश से देश में लाना है। यह किस तरह की राष्ट्रभक्ति है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को यह बताना चाहिए कि पिछले साल 26 मई को राजग के सत्ता में आने के बाद से प्रवर्तन निदेशालय और दूसरी जांच एजेंसियों ने ललित मोदी से जुड़े मामले में क्या कार्रवाई की है। पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता अजय कुमार ने आज आरोप लगाया कि ‘‘सूट बूट की सरकार’’ करोड़ों रूपए का घोटाला करने के आरोपी व्यक्ति को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। अजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”भाजपा, विदेश मंत्री और पूरी सरकार प्रवर्तन निदेशालय के एक आरोपी के बचाव में सामने आ गई है। सूट बूट की सरकार वित्त घोटाले के आरोपी को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।’’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments