भारत की जानी-मानी वुमेन बाइकर वीणु पालिवाल की सोमवार शाम मधयप्रदेश के विदिशा जिले में एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
44 साल की वीणु जयपुर की रहने वाली थी। वीणु अपनी हार्ले डेविडसन बाइक पर देश के दौरे पर थीं। उनके साथ उनके साथी बाइकर दिपेश तंवर भी थे। वीणु मध्यप्रदेश की राजधानी से 100 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर में पालिवाल की बाइक सड़क पर फिसल गई। इसके बाद उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से विदिषा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वह सोमवार सुबह लखनऊ से भोपाल के लिए रवाना हुई थी, हालांकि उन्होंने प्रोटेक्टिव गियर भी पहने हुए थे। पालिवाल को हार्ले डेविडसन जैसी बाइक 180 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने के लिए जाना जाता था। पालिवाल अपनी मोटरबाइक यात्रा को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाने की तैयारी कर रही थी।