Friday, October 11, 2024
Homeअन्यप्रधानमंत्री ने की मध्यप्रदेश की ‘‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ पहल की प्रशंसा

प्रधानमंत्री ने की मध्यप्रदेश की ‘‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ पहल की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की पहल की जमकर प्रशंसा की है और अन्य राज्यों को भी मध्यप्रदेश के नक्शेकदम पर चलने को कहा है। उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की पहल को समाधान का श्रेष्ठ मार्ग बताते हुए दूसरे राज्यों से ऐसे प्रयास प्रारंभ करने और उन्हें जारी रखने को कहा। दरअसल, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के मुख्य सचिव की उपस्थिति में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वच्छता अभियान, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की सहायता, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जल्द मंजूरियाँ देने और लंबित कार्यों के तेजी से निपटारे के संबंध में चर्चा की।
केंद्रीय उद्योग सचिव अमिताभ कांत ने हिस को बताया कि मध्यप्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस कार्यशाला का आयोजन 4 मार्च को किया जा चुका है। उन्होंने मध्यप्रदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की पहल की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रशासन अकादमी में हुई कार्यशाला में विभिन्न विभाग की प्रतिभागिता सुनिश्चित की गई। प्रधानमंत्री द्वारा सुधार के 98 बिंदु निर्धारित किए गए हैं। मध्यप्रदेश में 150 मुद्दे शामिल हैं। प्रधानमंत्री प्रतिमाह राज्यों के मुख्य सचिवों और संबंधित केंद्रीय सचिव से बातचीत करेंगे।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बारे में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री ने व्यवसाय के अनुकूल देशों की सूची में भारत को अग्रणी स्थान पर लाने का संकल्प लिया है। इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश देश का अव्वल राज्य बने। कार्यशाला प्रतिवर्ष होगी। इसमें उद्योग प्रतिनिधियों और उद्योगों से संबंधित 17 विभाग द्वारा सहजता से व्यवसाय के लिए गहन विचार-विमर्श हुआ। प्राप्त सुझावों में से अंतर्विभागीय विषयों पर भी शीघ्र निर्णय लेने पर सहमति बनी। अधिनियमों में संशोधन और केंद्र सरकार की अनुमति से संबंधित प्रस्तावों पर विधिवत् प्रयास करने पर चर्चा हुई। कार्यशाला में प्राप्त 51 सुझाव तत्काल लागू करने का निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री को बताया गया कि विद्यालयों में शौचालय निर्माण के कार्य में भी देश में मध्यप्रदेश तीसरे क्रम पर है। मध्यप्रदेश की प्रगति सराहनीय है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि 2 लाख 57 हजार नए शौचालय के निर्माण और 1 लाख 63 हजार शौचालय के जीर्णोद्धार का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में राज्य तेजी से कार्य करें। प्रधानमंत्री ने आज हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, उड़ीसा राज्यों में लंबित विभिन्न परियोजना की जानकारी प्राप्त की।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments