पाकिस्तान में रिलीज होगी ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’
निर्देशक जसपिंदर कौर की फिल्म ‘दिल्लीवाली जालिम गलर्फ्रेंड‘ को पाकिस्तान में प्रदर्शित करने के लिए फिल्म में से धार्मिक संवाद हटाने के निर्देश दिए गया है।
जसपिंदर कौर को भारतीय सेंसर बोर्ड ने रिलीज से पहले ही करीब 63 आपत्तिजक शब्दों को हटाने का निर्देश दिया था और अब पाकिस्तान में भी रिलीज करने के लिए उन्हें इस फिल्म से कुछ धार्मिक संवादों को हटाने का निर्देश दिए जाने का खुलासा हुआ है।
सूत्रों का कहना है, ‘हमें सिर्फ भारत में रिलीज करने के लिए ही 63 शब्दों को हटाने को नहीं कहा गया था। पाकिस्तान में भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए कुछ धार्मिक संवादों को हटाने के निर्देश दिए गए। हम पाकिस्तान में इस फिल्म को रिलीज करने को उत्सुक थे, इसलिए इसके लिए भी सहमत हो गए।‘
जसपिंदर कौर ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, यह सच है। भारतीय सेंसर बोर्ड के बाद पाकिस्तान ने भी हमें इस फिल्म में छह और कट करने को कहा। इनमें ‘मां की‘ और ‘सारे बोलो जय माता दी‘ जैसे शब्द शामिल हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म भारत में इसी शुक्रवार प्रदर्शित हुई।
Comments are closed.