रोहिणी। दिल्ली नगरनिगम के सफाई कर्मियों के वेतन का मामला गहराता ही जा रहा है। कर्मियों ने एक ओर जहां सफाई बंद कर अनिश्चित कालीन हडताल शुरू कर दिया है वहीं कहा है कि अगर मांगे न मानी गयीतो काम नही करेगें।
इस दौरान उन्होने एक शवयात्रा निकाली व पुतला भी केजरीवाल का जलाया । कहा कि जब चुनाव था तब केजरीवाल व मोदी ने बाल्मिकी समाज को लेकर बहुत कुछ कहा था लेकिन अब दोनों ही उस समाज के लिये कुछ करना नही चाहते। बाल्मिकी समाज अब बिल्कुल किसी को क्षमा करने के मुड में नही है। उन्होनें कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम काम नही करेगें और जो इस दशा के लिये जिम्मेदार है उन्हें नही छोडेगें।
मांग करने वाले कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगे अब तक जो है वह नियमित किये गये कर्मियों को वेतन व एरियल देने , मेडिकल सुविधा देने , शिक्षा व अन्य चीजों के लिये आर्थिक मद्द करने की बात कही । उन्होनें कहा कि हमारे घर चूल्हें ठंडे पडें है और बच्चों के नाम स्कूलों से कट गये है क्योंकि हमने फीस नही जमा की । इसलिये हमें अब उनको बताना है कि हमारे बगैर भी कुछ नही है इसलिये अभी से सोचना शुरू कर दें ।
नही झुकेगा निगम: फिर निकली केजरीवाल की शवयात्रा
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on