Wednesday, November 6, 2024
Homeअन्यदिल्ली पुलिस भाजपा के दबाव में: केजरीवाल

दिल्ली पुलिस भाजपा के दबाव में: केजरीवाल

नयी दिल्ली चुनाव से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दिल्ली पुलिस पर भाजपा के दबाव में काम करते हुए उसके उम्मीदवारों के विरूद्ध झूठे मामले दर्ज करने के आरोप लगाया। पार्टी का आरोप पुलिस द्वारा उत्तम नगर के उसके प्रत्याशी को शराब के कई डिब्बे बरामद होने के सिलसिले में तलब किए जाने की पृष्ठभूमि में आया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अधिकारियों पर दबाव है। वे सभी तरह के आरोप लगाएंगे। यह उनकी राजनीति है। बाल्यान के खिलाफ सभी झूठे आरोप हैं।” पुलिस ने कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में शराब की बोतले मिलने के सिलसिले में उत्तम नगर के आप प्रत्याशी नरेश बाल्यान को बुलाया। आप नेता आशुतोष ने दावा किया, ‘‘मैंने पुलिस आयुक्त को यह बताने के लिए कल रात उन्हें फोन किया था कि पुलिस भाजपा के दबाव में हमारे प्रत्याशियों पर दबाव डाल रही है और उनका उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया। मैं उन्हें दबाव में नहीं आने का अनुरोध करने के लिए मिलने की कोशिश करूंगा।’


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments