Friday, October 11, 2024
Homeअन्यजगदीश मुखी व मुकेश शर्मा समर्थक पैनल का जनकपुरी क्लब पर...

जगदीश मुखी व मुकेश शर्मा समर्थक पैनल का जनकपुरी क्लब पर कब्जा।

स्वर्गीय एस.के. चैधरी, डाॅ॰ रमेश धवन व ओम प्रकाश पैनल ने जनकपुरी क्लब के सभी पदों पर जीत हासिल की।
पश्चिमी दिल्ली के प्रतिष्ठित जनकपुरी क्लब के सम्पन्न हुए चुनावों में श्री जगदीश मुखी व श्री मुकेश शर्मा के समर्थकों ने भारी जीत हासिल की है। सभी पदों पर पैनल भारी बहुमत से विजयी रहा है। मतदान में तकरीबन 1400 सदस्यों ने भाग लिया। ज्ञातव्य है कि पश्चिमी दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निवासी जनकपुरी क्लब के सदस्य हैं। इन चुनावों में जनकपुरी से आप पार्टी के विधायक व कांग्रेस व भाजपा के तमाम नेता स्वर्गीय एस.के. चैधरी, डाॅ॰ रमेश धवन व ओम प्रकाश पैनल को हराने में पूरी ताकत से लगे हुए थे, परन्तु मुकेश शर्मा व जगदीश मुखी ने भी इस चुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था। इसलिए इस पैनल के डाॅक्टर रमेश धवन भारी बहुमत से अध्यक्ष व श्री ओमप्रकाश महासचिव पद पर विजयी हुए। इसके अलावा श्री बी.पी. सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर, श्री भूपेन्द्र सिंह जग्गी और श्री राधेश्याम त्यागी उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए । इसके अलावा श्री नरेन्द्र चावला ने सचिव पद पर व श्री अमित गुलाटी ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। इसके अलावा 14 कार्यकारिणी के सदस्य भी इसी पैनल के विजयी रहे। नतीजे घोषित होने के बाद सभी विजयी सदस्यों ने विकासपुरी स्थित श्री मुकेश शर्मा के निवास पर जाकर उनके प्रति आभार प्रकट किया व भविष्य में क्लब के प्रति उनके सकारात्मक सहयोग का अनुरोध भी किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments