Tuesday, September 10, 2024
Homeअन्यकेशव पुरम में पुलिस बूथ का उद्धघाटन

केशव पुरम में पुलिस बूथ का उद्धघाटन

दिल्ली में अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश के तहत  बुधवार को केशवपुरम पुलिस बूथ का उद्धघाटन किया गया । पुलिस बूथ को कई आधुनिक सुविधा से सुसज्जित किया  गया है।  केशव पुरम के रामपुर फ्लाई ओवर लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में  इस पुलिस बूथ का उद्धघाटन डीसीपी विजय ने किया। मौके पर विभाग के अधिकारी और गणमान्य मौजूद थे। पुलिस बूथ को सीसीटीवी के अलावा दूसरी अत्याधुनिक  सुविधाओं से लैस किया गया  है । यह इलाका इंडस्ट्रियल के साथ साथ रिहायशी इलाका भी है। नया बूथ खुलने से  इलाके में रहने वालों  की सुरक्षा की जा सकेगी और अपराध पर  रोक लग सकेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments