नई दिल्ली कांग्रेस ने एक किसान की खुदकुशी के बावजूद अपनी रैली जारी रखने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने को आज खारिज किया और कहा कि यह पर्याप्त नहीं है और उन्हें इस बात पर आत्म चिंतन करने की जरूरत है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों बनने दी गई। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘‘हम सिर्फ यह पूछना चाहते हैं कि केजरीवाल कितनी बार माफी मांगते रहेंगे। जब उन्होंने 49 दिन की सरकार छोड़ी, वापस आये, उन्होंने माफी मांगी और आज एक बार फिर माफी मांग रहे हैं। इसलिए उन्हें आत्म चिंतन करने की जरूरत है। सिर्फ माफी मांगना पर्याप्त नहीं है।’’ माकन ने कहा कि उन्हें इस पर विचार करना होगा कि ऐसी स्थिति क्यों बनी, रैली आयोजित करने में क्या कमियां रहीं और क्या कुछ किया जा सकता था। घटना की कवरेज को लेकर केजरीवाल के मीडिया के खिलाफ आरोपों पर कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक को मीडिया के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप बंद करना चाहिए और साथ ही सुझाव दिया कि वह अपने कामकाज के तौर तरीके को सुधारें। गौरतलब है कि आप की एक रैली के दौरान लोगों के हुजूम के बीच पेड़ से लटक कर राजस्थान के एक किसान द्वारा की गई खुदकुशी के दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समारोह स्थगित नहीं करने के लिए आज माफी मांगी और स्वीकार किया कि भाषण जारी रखना एक ‘भूल’ थी। इस मुद्दे पर चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे आप प्रमुख ने मीडिया और विपक्षी पार्टियों की भी निंदा की और कहा कि किसानों की दुर्दशा को लेकर बहस ‘वास्तविक मुद्दे’ से भटक गयी है।
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on