Monday, May 6, 2024
Homeअन्यम्यांमार: यात्री सवार नौका डूबी 21 मरे,26 लापता

म्यांमार: यात्री सवार नौका डूबी 21 मरे,26 लापता

यांगून। पश्चिमी म्यांमार के अपतटीय क्षेत्र में खराब मौसम के चलते एक यात्री नाव डूब जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 26 लोगों लापता है। इस नौका में 200 से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस ने आज बताया कि पश्चिमी रखिन राज्य के क्यायुकप्यू से सितवे जा रही नौका ओंग ताकोन कल डूब गई ।
बीस शव को बरामद किया गया है,जबकि 27 अभी भी लापता है। बचावदल कर्मियों को काम पर लगाया गया है। वह लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।
परिवह मंत्रालय के आधिकारियों ने कहा इस घटना में 167 लोगों को बचा लिया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि इस नौका में कोई विदेशी सवार नहीं था। स्थानीय समायानुसार रात करीब साढे आठ बजे नौका डूबने की सूचना मिलने पर नौसेना के तीन पोतों और निजी पोतों को घटनास्थल पर भेजा गया ताकि लापता लोगों को ढूंढ़ा जा सके। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें संदेह है कि नौका में क्षमता से अधिक सामान लदा होने के कारण यह डूब गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments